राज्यहरियाणा

Faridabad Crime: फरीदाबाद के दयालबाग में जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹27,720 नकद बरामद

फरीदाबाद के दयालबाग में जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹27,720 नकद बरामद

रिपोर्ट: संदीप चौहान

फरीदाबाद पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 दिसंबर को भरत विहार दयालबाग इलाके में जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने यह छापा मारा और मौके से ₹27,720 नकद बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  1. रवि कुमार (गौतमपुरी, बदरपुर, नई दिल्ली)
  2. राजीव (शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर)
  3. विनय कुमार (बुध बाजार, पुल प्रहलादपुर, नई दिल्ली)
  4. नेम सिंह (शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर)
  5. मोमिन (आली गांव, गौतमपुरी, नई दिल्ली)
  6. जतिन (गांव दासकी, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश)
  7. अमित (गांव मेवला महाराजपुर, फरीदाबाद)
  8. विजय (ओखला फेस 1, नई दिल्ली)
  9. मोनू (तुगलकाबाद, नई दिल्ली)

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ खेलने की धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की।

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि जुए जैसे अपराधों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button