
हरियाणा, चंडीगढ़, 23 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को दिल्ली के द्वारका स्थित यशो भूमि पहुंचकर सुजुकी मोटर के पूर्व ग्लोबल चेयरमैन दिवंगत ओसामु सुज़ुकी को श्रद्धांजलि दी। ओसामु सुज़ुकी का 25 दिसम्बर 2024 को 95 वर्ष की आयु में निधन हुआ था। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज द्वारका स्थित यशो भूमि कन्वेंशन सेंटर में उनकी याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुजुकी मोटर के पूर्व ग्लोबल चेयरमैन दिवंगत ओसामु सुज़ुकी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने सुजुकी मोटर्स के प्रबंधन से जुड़े लोगों से मुलाकात की। इसके पश्चात उन्होंने दिवंगत ओसामु सुज़ुकी की जीवन यात्रा पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
प्रार्थना सभा में सुजुकी मोटर कार्पोरेशन के ग्लोबल अध्यक्ष टी सुजुकी और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव भी मौजूद रहे।