Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में दो बदमाशों का LIVE एनकाउंटर, चेन लूट कर भाग रहे थे, गोली लगने से घायल
ग्रेटर नोएडा में दो बदमाशों का LIVE एनकाउंटर, चेन लूट कर भाग रहे थे, गोली लगने से घायल
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा में दो बदमाशों के एनकाउंटर का लाइव वीडियो सामने आया है। दोनों महिला का चेन लूटकर भाग रहे थे। पुलिस ने उनका पीछा किया। जिसके बाद एक बदमाश खंडहर में घुस गया। जबकि उसका साथी भाग गया। पुलिसकर्मी पीछे गए तो उनमें से एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। डीसीपी साद मियां खान के अनुसार गुरुवार शाम को बीटा 2 इलाके की पुलिस को मिगसन पेट्रोल पंप के पास एक महिला की चेन स्नेचिंग की सूचना मिली। उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। पता चला कि लूटपाट करने वाले दो बदमाश सेक्टर ज्यू-1 रोड पर की तरफ बढ़ रहे हैं। पुलिस ने फौरन इलाके की नाकेबंदी कर दी। सूचना मिलने पर डीसीपी, एसीपी, स्वाट टीम इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। पकड़े जाने के डर से बदमाश भागने लगे। उनमें से एक खंडहर में घुस गया। जबकि दूसरा भाग निकला। खंडहर में छिपे बदमाश ने अंदर से पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान सुमित के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके बाद साथी की तलाश की तो वह थोड़ी दूर पर एक खाली मकान में छिपा हुआ मिला। उसके पैर में भी गोली लगी थी। पुलिस ने उसे भी मौके से अरेस्ट कर लिया। उसकी पहचान प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस को उनके पास से 1 पिस्टल, 1 तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस और एक घटना में इस्तेमाल बाइक और लूटी गयी चैन बरामद हुई है।