भारत

24 घंटे बिजली देने का दावा फेल, 12 घंटे मुश्किल से हो रही सप्लाई

24 घंटे बिजली देने का दावा फेल, 12 घंटे मुश्किल से हो रही सप्लाई

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बिजली ने लोगों को रूला दिया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा कट जोन सिटी हैं। लेकिन इस गर्मी में बिजली कट ने पिछले कई सालों के रिकार्ड को तोड़ दिया। दरअसल, नोएडा में हर दसवें दिन एक ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। जिससे लोगों को बिजली के लिए हाहाकार करना पड़ रहा है। वहीं, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डरों की लापरवाही के चलते लोगों को बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा है।

नोएडा जोन में पिछले एक माह में फुंके 8 ट्रांसफार्मर
तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली निगम के ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। पिछले एक माह से औसतन हर चौथे दिन ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बिगड़ने लगी है. ट्रांसफार्मर फुंकने से उपभोक्ताओं को चार से छह घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक माह में करीब आठ ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। गर्मी शुरू होने से पहले विभागीय अधिकारी लाइनों की मरम्मत के साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का दावा कर रहे थे। जो गर्मी शुरू होते ही बेकार साबित होने लगा है।

ग्रेटर नोएडा में बिल्डर बने परेशानी का सबब
ग्रेटर नोएडा में जो प्राधिकरण की सोसायटियां वहां बिजली सप्लाई बेहतर है। लेकिन बिल्डर सोसायटियों में बिजली सप्लाई का बुरा हाल है। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में इस गर्मी में बिजली की सही सप्लाई को लेकर सड़क जाम और धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों जगह हर 10 में से 8 सोसायटियों में बिजली की समस्या है। निवासियों की बिजली की सप्लाई को लेकर कई बार पुलिस को भी बुलाना पड़ जाता है। कुछ दिन बिजली सही आने के बाद फिर समस्या खड़ी हो जाती है। इन सोसायटियों के लोगों का कहना है कि बिल्डर की वजह से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्राधिकरण से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं निकल पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button