Noida Police: नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा, 12 लाख का चोरी का माल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

Noida Police: नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा, 12 लाख का चोरी का माल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
नोएडा की थाना फेज-3 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और रिसीविंग में शामिल एक सक्रिय गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 12 लाख रुपये की कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें 15 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन और दो बाइक शामिल हैं। यह गैंग दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद को अपना मुख्य टारगेट बनाकर सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान आमिर खान उर्फ कालू निवासी गढ़ी चौखण्डी नोएडा, योगेन्द्र चौहान उर्फ लंका निवासी बहलोलपुर नोएडा, अभिषेक कुमार निवासी गढ़ी चौखण्डी नोएडा और अर्जुन निवासी सरिता विहार दिल्ली के रूप में हुई है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गैंग बेहद शातिर तरीके से चोरी करता था। आरोपी पहले सोसाइटी और सेक्टरों में घूमकर बंद घरों की रेकी करते थे। जैसे ही उन्हें यह पुख्ता जानकारी मिलती कि घर में कोई मौजूद नहीं है, वे ताला तोड़कर अंदर घुसते और लैपटॉप, मोबाइल समेत कीमती सामान चोरी कर लेते थे।
डीसीपी ने बताया कि चोरी के दौरान गैंग का एक सदस्य लोगों का ध्यान भटकाता था, जबकि दूसरा मौका पाकर सामान चोरी कर फरार हो जाता था। चोरी किया गया सामान गैंग के ही सदस्य आमिर खान को बेच दिया जाता था, जो इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करता है। इसके बाद चोरी से मिले पैसों को सभी आरोपी आपस में बांट लेते थे और उसी रकम से मौज-मस्ती करते थे।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग का नेटवर्क किन-किन राज्यों और जिलों तक फैला हुआ है। अन्य थानों और राज्यों से भी इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और आगे भी पूछताछ के आधार पर और खुलासे हो सकते हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





