दिल्ली में आसमान साफ, सुबह-शाम रहेगी ठंड, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण हल्की ठंडक बनी हुई है, लेकिन मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के आसार नहीं है. वहीं दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली में पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवा की वजह से सुबह और रात के समय हल्की ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि हिमालय क्षेत्र में एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के मौसम पर उसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज यानी 5 मार्च को मौसम साफ रहेगा और बारिश के आसार नहीं है, लेकिन तेज हवाएं चलने से थोड़ी ठंडक बनी रहेगी. IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते तेज धूप निकलने के आसार हैं. वहीं इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बहुत सक्रिय मौसम प्रणाली ने उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों पहाड़ों और मैदानों दोनों जगहों पर भारी बारिश की है. हालांकि, अभी पहाड़ियों पर गतिविधि हल्की तीव्रता के साथ जारी है. लेकिन मैदानी इलाकों में काफी हद तक मौसम पूरी तरह से ठीक हो गया है.
वहीं मैदानी इलाकों में इस सिस्टम के चलते ज्यादातर हिस्सों में ठंडी हवा चल रही है. इसके अलावा पहाड़ों पर बादलों की चादर ने बहुत ज्यादा ठंडी हवाओं को सीधे मैदानी इलाकों में प्रवेश करने से रोक दिया है. इन्हीं मौसमी गतिविधियों की वजह से दिल्ली के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है.
दिल्ली की हवा में हुआ सुधार
दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डाटा के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 140 पर पहुंच गया, जो अभी मध्यम स्थिति में है. बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.