पंजाब

‘चाहे जेल भेज दो, फिर भी लोकसभा चुनाव लड़ूंगा…’, बोले पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी

संगरूर के धुरी से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता दलवीर सिंह गोल्डी को संगरूर विजिलेंस ऑफिस पहुंचे. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, विजिलेंस की ओर से नोटिस भेजकर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, जिनका कोई मतलब नहीं है. मेरी प्रॉपर्टी के बारे में पूछा जा रहा है. मेरे पास कौन सा कुत्ता, कपड़े और घर में लगे पौधों के बारे में सवाल हो रहे हैं.

पंजाब में कई नेताओं को विजिलेंस की ओर से नोटिस भेजे जा रहे हैं. संगरूर के धुरी से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता दलवीर सिंह गोल्डी को भी कई बार नोटिस भेजे गए हैं. इसको लेकर शुक्रवार को वो संगरूर विजिलेंस ऑफिस पहुंचे. इससे पहले मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, मैं लोकसभा चुनाव न लडूं, इसलिए सरकार परेशान कर रही है. भले ही मेरे खिलाफ कोई मामला दर्ज करके जेल भेज दिया जाए, मगर मैं चुनाव लड़ूंगा. मेरा सिर वाहेगुरु के अलावा किसी के आगे नहीं झुक सकता.

दलबीर सिंह गोल्डी ने कहा, विजिलेंस की ओर से नोटिस भेजकर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, जिनका कोई मतलब नहीं है. मेरी प्रॉपर्टी के बारे में पूछा जा रहा है. मेरे पास कौन सा कुत्ता, कपड़े और घर में लगे पौधों के बारे में सवाल हो रहे हैं. मैंने 2022 के चुनाव में जो एफिडेविट दिया था, उतनी ही प्रॉपर्टी मेरे पास है. अगर उससे एक इंच भी ज्यादा हुई तो मैं अपना सिर कटवा दूंगा. अगर ज्यादा न निकली तो अफसर और सरकार माफी मांगे.

उन्होंने कहा, मेरे रिश्तेदारों को भी नोटिस भेजे जा रहे हैं. धुरी से विधायक रह चुका हूं. चुनाव मैंने लड़ा है. जो सवाल करने हैं, मुझसे करें. मेरे रिश्तेदारों को क्यों परेशान किया जा रहा है. उनके कामकाज ठप हो चुके हैं. मैं संगरूर से लोकसभा का चुनाव ना लड़ूंगा. हरगिज पीछे नहीं हटूंगा. यही मेरी कमाई है. मैं पिछले 24 साल से राजनीति में हूं. मुझसे कहा जा रहा है कि आप लोकसभा चुनाव मत लड़ो.

मैं साफ कर देना चाहता हूं कि भले ही मेरे ऊपर कोई मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाए लेकिन मैं जेल से ही लोकसभा का चुनाव लड़गा. मैं डरने वाला नहीं हूं. इससे पहले मुझे थ्रेट कॉल भी आते रहे हैं. मुझे बताया गया कि यह कॉल पाकिस्तान से आते हैं. इनको ट्रेस करना मुश्किल है. मैं कहना चाहता हूं, अगर मुझे कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button