
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग वुड्स सोसायटी से कोर्ट रिसीवर के आदेश पर पुरानी मेंटेनेंस एजेंसी को हटा दिया गया। निवासी इसके काम से खुश नहीं थे। उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट रिसीवर से शिकायत की थी।
सोसाइटी में नई मेंटेनेंस एजेंसी को भी बहाल कर दिया गया। निवासी अंशुल पांडे ने बताया कि निंबस एजेंसी लंबे समय से सोसायटी के मेंटेनेंस का काम देख रही थी। आरोप है कि वह सोसायटी की साफ-सफाई, मेंटेनेंस और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरत रही थी। लोग इसके काम से खुश नहीं थे। उन्होंने कई बार कोर्ट रिसीवर से ईमेल के जरिए शिकायत की। इसका संज्ञान लेते हुए अब पुरानी मेंटेनेंस एजेंसी को बदल दिया गया है। इसकी जगह विल ब्रोस इंडिया नाम की नई एजेंसी को रखा गया। यह एजेंसी एनबीसीसी की देखरेख में काम करेगी। नई मेंटेनेंस एजेंसी 29 अक्टूबर से अपना काम शुरू कर देगी।
एओए ने जताया विरोध
सोसाइटी के एओए अध्यक्ष दिलीप कुमार का कहना है कि सोसायटी के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एओए की है। नई मेंटेनेंस एजेंसी एनबीसीसी की देखरेख में काम करेगी। ऐसा करके एओए के अधिकारों को छीना जा रहा है। नई मेंटेनेंस एजेंसी की जानकारी एओए पदाधिकारियों से साझा नहीं की गई। उन्हें कितना पैसा दिया जाना है, इसकी भी जानकारी नहीं है। उन्होंने सोसायटी के अकाउंट में हेराफेरी का भी संदेह जताया। साथ ही कोर्ट रिसीवर से नई मेंटेनेंस एजेंसी को लेकर बैठक करने और एओए के अधीन काम करने की मांग की गई है।