उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
योग शिविर में सिखाया ध्यान और अनुशासन
योग शिविर में सिखाया ध्यान और अनुशासन
अमर सैनी
नोएडा। होशियारपुर के सेक्टर-51 में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन गरीब बच्चों को संगीत और भजन के माध्यम से देश की अतुल्य संस्कृति से परिचित करा रहा है। फाउंडेशन की मीनाक्षी त्यागी ने बुधवार को बताया कि वे गरीब बच्चों के लिए नियमित रूप से शाम को दो घंटे की निशुल्क पाठशाला चलाते हैं। यहां आने वाले बच्चों को उनके स्कूली विषयों के साथ-साथ भजन, शास्त्रीय संगीत और संस्कृति भी सिखाई जाती है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उन्होंने स्कूल में योग शिविर लगाया। इसमें स्कूल में पढ़ने वाले 60 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों को ध्यान के साथ-साथ देश की अमूल्य परंपरा और अनुशासन के बारे में बताया गया। इसके साथ ही कला प्रतियोगिता के साथ-साथ कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गईं। बच्चों ने इसमें बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और नई-नई चीजें सीखीं।