दिल्ली
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में बढ़ रही चोरी, कार की बैटरी उड़ा ले गए चोर

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में बढ़ रही चोरी, कार की बैटरी उड़ा ले गए चोर
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला तरंग अपार्टमेंट के पास का है, जहां चोरों ने एक होंडा कार की बैटरी चोरी कर ली। कार मालिक मकसूद ने बताया कि उन्होंने रात में अपनी गाड़ी पार्क की थी, लेकिन सुबह आकर देखा तो बैटरी गायब थी। तुरंत ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इलाके में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग परेशान हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई