मनोरंजन

Wednesday Season 2: अधूरी रह गई वेडनेसडे एडम्स की कहानी, बाकी एपिसोड्स इस दिन होंगे रिलीज

नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज Wednesday Season 2 के सिर्फ 4 एपिसोड रिलीज हुए हैं। जानिए बाकी एपिसोड्स कब और कहां देख पाएंगे।

नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज Wednesday Season 2 के सिर्फ 4 एपिसोड रिलीज हुए हैं। जानिए बाकी एपिसोड्स कब और कहां देख पाएंगे।

Wednesday Season 2: अधूरी रह गई कहानी

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज Wednesday का सीजन 2 आ चुका है। फैंस लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। लेकिन इस बार मेकर्स ने सिर्फ 4 एपिसोड्स ही रिलीज किए हैं। जिन दर्शकों ने इन्हें देख लिया है, उन्हें कहानी अधूरी लगी और अब सभी को बाकी एपिसोड्स का इंतजार है।

Wednesday Season 2: अभी तक क्या हुआ रिलीज?

  • नेटफ्लिक्स पर 4 एपिसोड्स उपलब्ध

  • कहानी में हॉरर + डार्क कॉमेडी का तड़का

  • वेडनेसडे एडम्स के कैरेक्टर में बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन

  • नए किरदारों की एंट्री ने सस्पेंस बढ़ाया

Wednesday Season 2: कब आएंगे बाकी एपिसोड्स?

नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियली बताया है कि बाकी एपिसोड्स 3 सितंबर 2025 को प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाएंगे।
 यानी फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Wednesday Season 2: सीजन 2 की खास बातें

  • हॉरर और डार्क ह्यूमर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन

  • सीजन 1 से ज्यादा थ्रिल और मिस्ट्री

  • वेडनेसडे के किरदार में नया मोड़

  • स्टोरीलाइन में कई अप्रत्याशित ट्विस्ट

कहां देखें?

सीरीज केवल नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है। सब्सक्राइबर 3 सितंबर को बाकी एपिसोड्स का मजा ले पाएंगे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button