विवेक विहार थाना पुलिस ने दो सक्रिय स्नैचरों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट:रवि डालमिया
शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के विवेक विहार थाना पुलिस ने दो सक्रिय स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल और बाइक बरामद की है। शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऐश मोहम्मद और फरमान के रूप में हुई है।
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। डीसीपी ने बताया कि एसएचओ विवेक विहार अफाक अहमद के नेतृत्व में एएसआई शिव दत्त, हेड कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल पवन की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। डीसीपी ने आगे बताया कि विवेक विहार थाना पुलिस को एक स्नैचिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने कॉलेज जा रहा था। जैसे ही वह कस्तूरबा नगर रेड लाइट के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि वारदात वाली बाइक पर एक बदमाश इलाके में घूम रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया.आरोपी ऐश मोहम्मद पर पहले से स्नैचिंग और छेड़छाड़ का मामला दर्ज है।