VBYLD 2026: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का भव्य आगाज, 3,000 युवा राष्ट्र निर्माण पर करेंगे मंथन

VBYLD 2026: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का भव्य आगाज, 3,000 युवा राष्ट्र निर्माण पर करेंगे मंथन
नई दिल्ली। भारत मंडपम, नई दिल्ली में शुक्रवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) 2026 के दूसरे संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय संवाद में देश के विभिन्न राज्यों से आए 3,000 से अधिक युवा प्रतिनिधि और प्रवासी युवा भारत के भविष्य, विकास और नेतृत्व को लेकर गहन विचार-विमर्श कर रहे हैं। यह आयोजन युवाओं को नीति निर्माण और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है।
उद्घाटन उन्मुखीकरण सत्र को केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने संबोधित किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि युवा ही किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं और यदि वे संगठित होकर कार्य करें तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है।
उन्होंने माई भारत (मेरा युवा भारत) पहल का जिक्र करते हुए बताया कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से अब तक दो करोड़ से अधिक युवा जुड़ चुके हैं। यह मंच युवाओं को स्वयंसेवा, नवाचार और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का कार्य कर रहा है। मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल विचार तक सीमित न रहें, बल्कि अपने सुझावों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाएं।
कार्यक्रम में युवा कार्य सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने कहा कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग युवाओं और नेतृत्व के बीच दोतरफा संवाद का मजबूत माध्यम है। यहां युवा न केवल अपनी बात रख सकते हैं, बल्कि नीति निर्माताओं से सीधे संवाद कर देश के विकास से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा कर सकते हैं।
डायलॉग के पहले दिन 10 विषयगत ट्रैकों में व्यापक चर्चा की गई। इनमें महिला नेतृत्व आधारित विकास, फिट भारत, स्टार्टअप और उद्यमिता, हरित विकास, कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भर भारत, भविष्य की कार्यशक्ति, तकनीक और नवाचार जैसे अहम विषय शामिल रहे। युवाओं ने इन विषयों पर अपने अनुभव, सुझाव और समाधान प्रस्तुत किए।
आयोजकों के अनुसार, इस संवाद का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण का सक्रिय भागीदार बनाना और उनके विचारों को नीति निर्माण की प्रक्रिया तक पहुंचाना है। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मंथन के बाद सामने आए सुझावों को सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का समापन 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ होगा, जिसमें वे युवाओं को मार्गदर्शन देंगे और उनके विचारों को सुनेंगे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





