दिल्लीराज्य

Gandhi Nagar Market: एशिया के सबसे बड़े गारमेंट्स मार्केट में हैं कई समस्‍याएं

Gandhi Nagar Market: एशिया के सबसे बड़े गारमेंट्स मार्केट में हैं कई समस्‍याएं

रिपोर्ट: रवि डालमिया

गांधी नगर मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी गारमेंट्स मार्केट कहा जाता है। जितना बड़ा नाम है, उससे ज्यादा यहां समस्याएं हैं। इसी को लेकर आज गांधीनगर मार्केट अशोक बाजार के एसोसिएशन ऑफ होलसेल रेडीमेड गारमेंट डीलर्स के सेक्रेटरी नरेश सिक्का से टॉप स्टोरी के संवाददाता ने बात की आग से निपटने के कोई इंतजाम मार्केट में नहीं है। मार्केट में छोटी बड़ी दुकानें हैं, इसके अलावा छोटी फैक्ट्रियां भी यहां हैं। आग लगने पर हर बार भयंकर नुकसान होता है। क्योंकि दमकल काे आग बुझाने में इस इलाके में अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। यहां तक पहुंचना ही उनके लिए बड़ी चुनाैती होती है। संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ी काफी दूर खड़ी होती है और लंबी-लंबी पाइप लगाकर दुकान तक पहुंचती है। जिसके कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो जाता है। हमने इसको लेकर फायर के अधिकारी अतुल गर्ग से भी बात की गांधीनगर में छोटी दमकल गाड़ी का इंतजाम करना चाहिए।ताकि आग लगने पर तुरंत पहुंच जाए और आपको समय रहते काबू पा सके और व्यापारियों नुकसान से बच सके। लेकिन अभी तक कोई इंतजाम नहीं हो सका।

वैसे तो गांधीनगर मार्केट काफी बड़ी है। मगर यहां पर पार्किंग की सुविधा नहीं है। जो लोग यहां शॉपिंग करने आते हैं, उन्हें अपनी गाड़ी मार्केट से बहुत दूर पार्क करनी पड़ती है। कई बार तो पैदल राहगीर भी जाम में फंस जाते हैं, उन्हें निकलने तक की जगह नहीं मिल पाती। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए घोषणा की कि सरकार ने गांधी नगर में कपड़ा बाजार को बड़े वस्त्र केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई थी। लेकिन खुदरा विक्रेता और दुकानदार काफी लंबे समय से बाजार के पुनर्गठन नही हुई।इसे एशिया का सबसे बड़ा थोक बाजार कहा जाता है। गांधी नगर बाजार मैं जगह खराब बुनियादी ढांचे के कारण वर्षों से पिछड़ी रही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगर इन योजनाओं को लागू किया जाता है तो कारोबार में सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button