
Uttarakhand News : देहरादून में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां डिलीवरी के महीनों बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में बैंडेज छोड़ दिया, जिससे उसे लगातार दर्द और संक्रमण की समस्या बनी रही। यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल औपचारिक जांच के आदेश जारी किए हैं।
महिला के पति का कहना है कि डिलीवरी के बाद से ही उसकी पत्नी को तेज पेट दर्द, बुखार और कमजोरी की शिकायत रहती थी। कई बार डॉक्टरों को दिखाने के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। कुछ समय बाद जब स्थिति गंभीर हुई तो जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ऑपरेशन के दौरान पेट में बैंडेज छोड़ा गया था, जिससे संक्रमण फैल गया और धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई।
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है जो अस्पताल के ऑपरेशन रिकॉर्ड, सर्जिकल स्टाफ और जिम्मेदार डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है। संबंधित निजी अस्पताल फिलहाल जांच के घेरे में है।
परिवार ने डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही साबित होने पर लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।
यह मामला एक बार फिर मेडिकल नेग्लिजेंस और मरीज सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जहां मरीजों की जान बचाने की जिम्मेदारी अस्पतालों की होती है, वहीं ऐसे मामले व्यवस्था की संवेदनहीनता और जवाबदेही पर गहरी चोट करते हैं।





