उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गले पर मिले चाकू के निशान

Hapur News : थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला अंबेडकर नगर में गुरुवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। युवक के पेट में चाकू लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो जाने की जानकारी मिली, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात उमेश (35) को संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में चाकू लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी थाना बहादुरगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि चाकू कैसे और किन परिस्थितियों में लगा, इसको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और परिजनों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की असल वजह सामने आ सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button