उत्तर प्रदेश : हापुड़ में ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Hapur News : हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इमटौरी निवासी जोनी (29) ने मंगलवार की सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जोनी मानसिक रूप से बीमार थे और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने की जांच शुरू
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना पुलिस को गांव इमटौरी के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान जोनी निवासी गांव इमटौरी के रूप में हुई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के बड़े भाई जोगी ने बताया कि जोनी मानसिक रूप से बीमार थे और गांव में घूमते फिरते रहते थे। उनकी एक बहन व चार भाई हैं, जिनमें जोनी सबसे छोटे और अविवाहित थे। उनकी मौत पर उनके छोटे भाई मनोज, संजय व मां दर्शन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।