राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में प्लाईवुड फैक्टरी में मजदूर की संदिग्ध मौत

Hapur News : हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के जरौठी रोड स्थित प्लाईवुड फैक्टरी में शुक्रवार की शाम राजेंद्र कश्यप (40) निवासी गांव उपैड़ा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा निवासी राजेंद्र कश्यप पिछले कुछ महीनों से थाना देहात क्षेत्र के जरौठी रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में काम कर रहे थे। राजेंद्र अधिकतर फैक्टरी में ही रहते थे और सप्ताह में कभी-कभी घर जाते थे। शुक्रवार की शाम फैक्टरी में राजेंद्र कश्यप की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

राजेंद्र की मौत की सूचना पर थाना देहात पुलिस भी फैक्टरी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि फैक्टरी का एक कर्मचारी बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचा और राजेंद्र की मौत की खबर उनके परिजनों को देकर लौट गया। राजेंद्र का शव सरकारी अस्पताल में रखा हुआ था। परिजनों समेत काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पर मौजूद थे।

राजेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी बबीता, दो पुत्रियां शिखा व गौरी और दो पुत्र तरुण व दिपांशु को छोड़ गए हैं। राजेंद्र पांच भाई व चार बहनों में दूसरे नंबर के थे। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button