उत्तर प्रदेश : हापुड़ में महिला दारोगा को मिल रही तेजाब फेंकने की धमकी

Hapur News : एक महिला दारोगा को उसके ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को पूरा न करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी जा रही है। महिला दारोगा पायल रानी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पायल रानी का आरोप है कि उसकी शादी दो दिसंबर 2022 को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन से हुई थी। शादी से पहले ही उनका चयन उपनिरीक्षक के पद पर हो चुका था। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग करने लगे। जब उसने सैलरी देने से मना कर दिया, तो पति ने उसके किराये के कमरे पर पहुंचकर गाली-गलौच और मारपीट कर दी।
पायल का पति चेहरे पर तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी देता है और उनकी वर्दी में गलत फोटो लगाकर वायरल करने की धमकी भी देता है। पीड़िता ने पहले भी आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पीड़िता ने अपने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।





