राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में शातिर चोर विकास खन्ना गिरफ्तार, पांच राज्यों में टेंट व्यापारियों को निशाना बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में शातिर चोर विकास खन्ना गिरफ्तार, पांच राज्यों में टेंट व्यापारियों को निशाना बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में धौलाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के जालंधर निवासी शातिर चोर विकास खन्ना को गिरफ्तार किया है। विकास खन्ना पर पांच राज्यों में टेंट व्यापारियों को निशाना बनाने का आरोप है। वह धौलाना के निधावली नहर की पटरी रोड से पकड़ा गया।

आरोपी के पास से बरामद हुआ सामान

पुलिस ने विकास खन्ना के पास से 44 बर्तन, चार मोबाइल फोन और 17 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा एक अवैध तमंचा भी मिला है। पुलिस ने बताया कि विकास खन्ना ने 8 अगस्त को धौलाना में एक मंदिर में भंडारे के बहाने टेंट व्यापारी को निशाना बनाया था।

चोरी की वारदातें कबूलीं

आरोपी ने धौलाना के खिचरा गांव में 2 अगस्त को और गढ़मुक्तेश्वर में 13 अगस्त को चोरी की वारदातों को भी कबूल किया है। वह हर चार महीने में एक नया सिम कार्ड इस्तेमाल करता था, जिससे पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही।

गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए करता था चोरी

पूछताछ में विकास खन्ना ने बताया कि वह पहले पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। उसने अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरियां करना शुरू किया था। गिरफ्तारी के बाद उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि अब वह यूपी में नहीं आएगा।

न्यायालय में पेश किया जाएगा आरोपी

धौलाना थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द ही हापुड़ न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि विकास खन्ना की गिरफ्तारी से टेंट व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा की बड़ी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button