उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हेड कांस्टेबल के घर से दो किशोर बंधक बरामद, 15 माह तक कराया काम

Hapur News : हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव होशदारपुर गढ़ी में एक हेड कांस्टेबल के घर पर सीतापुर जनपद के दो किशोरों को बंधक बनाकर 15 माह तक काम कराया गया था। इस मामले में हेड कांस्टेबल सचिन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उपनिरीक्षक लालाराम मीणा ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 12 सितंबर को चाइल्ड लाइन मुख्यालय लखनऊ से गांव होशदारपुर गढ़ी में दो किशोरों को बंधक बना कर जबरदस्ती काम कराने की सूचना मिली थी। इस पर बाल कल्याण समिति और पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव होशदारपुर गढ़ी स्थित एक मकान से दो किशोरों को बरामद किया।
बताया गया है कि हेड कांस्टेबल सचिन कुमार किशोरों को अपने घर लेकर आया था और बिजनौर में तैनात सचिन व उसके पिता प्रमोद व अन्य द्वारा बालश्रम कराया जा रहा था। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।