उत्तर प्रदेश : हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से ट्रक परिचालक की मौत

Hapur News : हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बास्का गांव में सोमवार शाम को निर्माण सामग्री उतारते समय एक बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से ट्रक परिचालक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान हरियाणा के पलवल जिले निवासी शहजोर खान के रूप में हुई है। वह कई वर्षों से रोड़ी ढोने वाले ट्रक पर परिचालक के तौर पर कार्यरत थे। सोमवार दोपहर वह रोड़ी से भरा ट्रक लेकर नारायणपुर बास्का गांव में सामग्री पहुंचाने आए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रोड़ी उतारने के लिए चालक रिजवान ने जैसे ही ट्रक का पिछला हिस्सा लिफ्ट से ऊपर उठाया, ट्रक का अगला भाग ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से छू गया। इससे पूरे ट्रक में करंट फैल गया। उस समय शहजोर खान ट्रक के पीछे खड़े हो उसे संभाल रहे थे और अचानक करंट की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।
चालक रिजवान समय रहते ट्रक से कूदकर दूर हट गया, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।





