उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में शान से फहराया तिरंगा, 77वें गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। कलैक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रुति ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन करते हुए किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन प्रमोद पांडेय, एडीएम फाइनेंस अभिषेक सिंह, एडीएम न्यायिक भारत राम यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जहां ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान मार्च पास्ट के साथ साथ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों तथा संस्थानों को सजाया गया। जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग सहित सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी भवनों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया।
कलैक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी श्रुति ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर उनके योगदान को नमन किया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापुरुषों की प्रतिमाओं और चित्रों पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही और शांतिपूर्ण ढंग से गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ।





