राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार की टक्कर से महिला और 3 वर्षीय बच्ची की मौत

Hapur News : जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में चितौली रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार एक महिला और 3 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के सोहराब गेट निवासी अख्तर और उनका परिवार अन्य रिश्तेदारों के साथ कार में सवार होकर हाफिजपुर थाना क्षेत्र के चितौली रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में जा रहे थे। बैक्वेट हॉल के पास पहुंचते ही अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े और घायलों को कार से बाहर निकाला। किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। हादसे में साजिदा और 3 वर्षीय मासूम अफान की मौके पर मौत हो गई। जबकि काशिफा, फाइजा, अंजुम, सद्दाम, मुम्मताज, अख्तर और अरसान घायल हो गए।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी हाफिजपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

शादी समारोह में यह खबर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग हादसे वाली जगह पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर राहगीरों को यातायात सुचारू रखने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button