उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल

Hapur News : हापुड़ जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे स्थित सुल्तानपुर फ्लाईओवर पर दिल्ली जा रहे एक कैंटर में पीछे से आ रहे दूसरे कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे एक चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक रिजवान को गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं कैंटर में सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कैंटरों को हटाकर यातायात सामान्य कराया।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हादसा पीछे से टक्कर मारने वाले चालक की लापरवाही के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।