उत्तर प्रदेश : मेरठ रेंज में बारावफात और गणेशोत्सव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Meerut/Hapur News : मेरठ रेंज में आगामी बारावफात और गणेशोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत के पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
बारावफात के दौरान 1672 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि गणेशोत्सव विसर्जन के लिए 1753 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। विसर्जन 32 घाटों पर होगा और कुल 185 शोभायात्राएं निकलेंगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 115 संवेदनशील स्थल चिह्नित किए गए हैं और इनकी निगरानी के लिए जोन, सेक्टर और क्यूआरटी बनाई गई हैं।
डीआईजी नैथानी ने जुलूस मार्गों और विसर्जन स्थलों का भौतिक निरीक्षण करने और मार्गों से अवरोधक हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को भी कहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।