उत्तर प्रदेश : गोवर्धन के हनुमानबाग आश्रम में तीन दिवसीय महाकुंभ आज से, उमड़ेगा आस्था का सैलाब

Mathura News : मथुरा जनपद की धर्मनगरी गोवर्धन स्थित प्रसिद्ध हनुमानबाग आश्रम में 30 जनवरी से तीन दिवसीय भव्य वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। इस महोत्सव को लेकर आश्रम परिसर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो चुका है। हनुमान जी को समर्पित इस आयोजन में आस्था, भक्ति और सेवा का अनुपम संगम देखने को मिलेगा, जहां देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
हनुमानबाग आश्रम के महंत संत सियाराम दास महाराज के सानिध्य में यह वार्षिक महोत्सव 30 जनवरी से प्रारंभ होकर 1 फरवरी तक चलेगा। तीनों दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें साधु संतों, ब्राह्मणों, ब्रजवासियों सहित देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लाखों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आश्रम प्रबंधन के अनुसार भंडारे की व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।
इस महोत्सव की भव्यता को देखते हुए कई वीवीआईपी, वीआईपी और जनप्रतिनिधियों के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर प्रशासन और आश्रम प्रबंधन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन और प्रसाद का लाभ ले सकें।
महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए महंत सियाराम दास महाराज ने सभी भक्तों और ब्रजवासियों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने और सेवा का यह अवसर वर्ष में एक बार आता है, जिसमें सहभागिता करना सौभाग्य की बात है।
गोवर्धन क्षेत्र में आयोजित होने वाले ऐसे विशाल भंडारे ब्रज की सेवा और सांस्कृतिक परंपरा का अहम हिस्सा माने जाते हैं। कुंभ जैसे स्वरूप वाले इस आयोजन से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलता है, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश भी दूर-दूर तक जाता है।





