राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ के माधापुर के जंगल में 15 किसानों के नलकूपों से चोरी

Hapur News : हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर के जंगल में एक ही रात में चोरों ने 15 किसानों के नलकूपों को निशाना बनाया। चोर मोटर, स्टार्टर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विवरण के अनुसार, गांव निवासी किसान मूलचंद ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि गांव के जंगल में उनके चचेरे भाई परम सिंह के खेत हैं। जिन्होंने फसल की सिंचाई के लिए खेत पर नलकूप लगाया हुआ है। सोमवार की रात चोरों ने नकब लगाकर नलकूप से केबल और स्टार्टर चोरी कर लिए। उनके अलावा भी अन्य कई किसानों के नलकूपों से चोरी हुई है।

चोरों ने एक ही रात में परम सिंह के अलावा शेखर, राजेंद्र, राकेश, रिषभ, चमनलाल, बिनेश, आदेश, राजबल, बिरम, मुकेश, सुरेश, राजेंद्र, सुभाष और मुकेश के नलकूपों से भी कीमती सामान चोरी किया है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि किसान की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच भी की है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button