उत्तर प्रदेश : हापुड़ में खेल स्पर्धा का शुभारंभ, 800 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया

Hapur News : जनपद हापुड़ में DM पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर के प्रांगण में विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बीजेपी विधायक हरेन्द्र तेवतिया ने खेल कूद का उद्घाटन गुब्बारें छोड़कर किया।
इस अवसर पर विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों के लगभग 800 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल स्पर्धा में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, जूडो, बैडमिंटन, फ़ुटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती एवं वेटलिफ़्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित किए जा रहे हैं।
इन प्रतियोगिताओं में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। विधायक तेवतिया ने बच्चों को आशीर्वाद के रूप में खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
DM पब्लिक स्कूल के चेयरमैन धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से विजय प्रतिभागी सांसद खेल स्पर्धा एवं ज़ोन एवं राज्यस्तर के प्रति योगिता में भाग ले सकेंगे।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रानू धारीवाल, अंकित सर्वोत्तम वह अन्य लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता 2 दिनों तक चलेगी।





