राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में कृषकों को विकसित भूखंडों के आवंटन पत्र वितरण विशेष शिविर का आयोजन

Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 6 जनवरी 2026 को मधुबन-बापूधाम स्थित प्राधिकरण कार्यालय में कृषकों को विकसित भूखंडों के आवंटन पत्र वितरण हेतु आयोजित विशेष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में कृषकों को उनके आवंटित भूखंडों के आवंटन पत्र प्रदान किए गए।

वर्ष 2004 में मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के अंतर्गत जीडीए द्वारा लगभग 800 एकड़ भूमि कास्तकारों से क्रय की गई थी। भूमि क्रय के समय जीडीए ने कृषकों से यह वायदा किया था कि उन्हें 6/4 प्रतिशत विकसित भूखंड आवंटित किए जाएंगे। प्राधिकरण ने अपने इस वायदे को निभाते हुए 27 एवं 28 नवंबर 2025 को हिंदी भवन में कृषकों की उपस्थिति में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से 762 भूखंडों का आवंटन किया था।

आज आयोजित विशेष शिविर में उन्हीं भूखंडों के विशिष्ट संख्या सहित आवंटन पत्र कृषकों को सौंपे गए। इस अवसर पर जीडीए के अधिकारियों द्वारा कृषकों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। जीडीए के उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल ने कहा कि प्राधिकरण कृषकों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मधुबन-बापूधाम योजना में किए गए सभी वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि जो कृषक आज किसी कारणवश अपना आवंटन पत्र प्राप्त नहीं कर सके हैं, वे कार्यदिवसों में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर अपना आवंटन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्राधिकरण ने ऐसे कृषकों से अपील की है कि वे कार्यालय आते समय भूखंड आरक्षण पत्र की प्रति एवं पहचान पत्र की प्रति साथ अवश्य लाएं, ताकि आवंटन पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण की जा सके।

Related Articles

Back to top button