उत्तर प्रदेश : मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी पर राह चलते श्रद्धालु भी कर सकेंगे लाड़लीजी के दर्शन

Mathura News (सौरभ) : मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने स्वागत द्वार के साथ एलईडी के माध्यम से लाइव दर्शन कराने की व्यवस्था की है, जिससे राह चलते श्रद्धालु भी लाड़लीजी के दर्शन कर सकेंगे।
एलईडी के माध्यम से लाइव दर्शन
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि श्रीराधा अष्ट्मी पर बरसाना में श्रद्धालुओं का दबाव अधिक रहता है। लाखों श्रद्धालु श्रीराधारानी के जन्मोत्सव पर बरसाना में दर्शन को पहुँचते हैं। ऐसे में लाड़लीजी मंदिर के बाहर रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीधे दर्शन एलईडी के माध्यम से कराए जाने की व्यवस्था की गई है।
कहां-कहां लगाई जाएंगी एलईडी
इसके लिए बरसाना में श्रीजी गेट, कटारा चौक, सुदामा चौक, सफ़ेद छतरी के सामने वाली दीवार पर नए गेट के ऊपर, नया बस स्टैंड, मेरो बरसाना गेट पर भी एलईडी लगाई जाएंगी। इससे श्रद्धालु दूर से ही लाड़लीजी के दर्शन कर सकेंगे।
16 घंटे खुला रहेगा मंदिर
श्री राधाष्टमी महोत्सव के दौरान अभिषेक के दर्शन करीब एक घंटे तक श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे। करीब 16 घंटे तक राधारानी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। जिला प्रशासन की व्यवस्था के अनुरूप इस बार एकल मार्ग के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ को राधारानी मंदिर की सुदामा चौक की सीढ़ीयों से प्रवेश कराया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद इस परम्परागत उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराने जा रहा है। इसके लिए लोक कलाकारों की छह टीम चयनित की गई हैं, जो बरसाना में विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट परफॉर्मेंस के रूप में अपनी लोक कला का प्रदर्शन करेंगे।