धर्मउत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शुरू, हापुड़ में पंडाल ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा

Hapur News : श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे हरिद्वार से जल लाने वाले कांवड़िए हापुड़ से गुजरने लगे हैं। देर रात मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कांवड़िए भी हापुड़ पहुंचे। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के सोना पेट्रोल पंप के पास बने पुलिस सहायता पंडाल में रुके।

भक्ति गीतों के साथ पूजा-पाठ

कांवड़िए भक्ति गीतों के साथ पूजा-पाठ में जुटे। इस दौरान पंडाल ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। सड़क पर माहौल भक्तिमय हो गया। शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई को है। कांवड़ यात्रा के दौरान हापुड़ में मेरठ और बुलंदशहर से होकर गुजरने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई है।

पुलिस प्रशासन की तैयारियां

पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मार्ग समेत अन्य मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा, पानी और विश्राम की व्यवस्था के साथ जगह-जगह भंडारे भी संचालित हो रहे हैं। एक श्रद्धालु के पैर में दर्द की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने प्राथमिक उपचार दिया और श्रद्धालु को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।

पुलिस की सुविधाएं

पुलिस ने पंडाल में पीने का पानी, विश्राम और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्हें फल वितरित किए। उन्होंने आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। हापुड़ पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Related Articles

Back to top button