उत्तर प्रदेश : हापुड़ में समाजवादी पार्टी की महिला नेता ने लगाया 2 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का आरोप

Hapur News : हापुड़ में समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला महासचिव अफसाना ने संगठन के एक कार्यकर्ता पर गंभीर आरोप लगाया है। अफसाना के अनुसार, आरोपी ने उन्हें एक कंपनी में निवेश करने के लिए झांसा दिया था कि उनका पैसा तीन साल में दोगुना हो जाएगा और एक साल के अंदर उन्हें मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा।
अफसाना ने बताया कि वह करीब दो साल पहले सीओ कार्यालय के सामने जिलाध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर होने वाली बैठक के दौरान आरोपी से मिली थीं। आरोपी ने उन्हें बताया कि उसने नोएडा की एक कंपनी ज्वाइन की है और इसमें निवेश करने से अच्छा मुनाफा होगा। अफसाना ने आरोपी के झांसे में आकर दो लाख 35 हजार रुपये दे दिए।
जब अफसाना ने एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपी ने उन्हें गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अफसाना ने इस मामले में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।