उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : बसंत पंचमी पर यज्ञ आयोजन में वीर हकीकत राय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों का स्मरण

Hapur News : जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ स्थित महाराजा अग्रसैन सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्म धनेश कुमार ने वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने धर्म के लिए सर्वस्व न्योछावर करना किसी भी प्रकार के आर्थिक स्वार्थ से कहीं बड़ा होता है।। उन्होंने बताया कि वीर हकीकत राय को जीवनदान देने के लिए काजी द्वारा इस्लाम अपनाने की सलाह दी गई थी, लेकिन जब उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया तो उन्हें आरे से चिरवा दिया गया। इसके बावजूद उस नन्हे बालक ने अपने धर्म का त्याग नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह धर्म राष्ट्र के लिए है और सनातन की रक्षा के लिए है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह भारतवर्ष के ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री समान नेता थे जिन्होंने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया और कहा कि दिल्ली अब दूर नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्मा में हुई सभा में नेताजी ने देश की आजादी के लिए लोगों से खून मांगा था, जिसके लिए लाखों युवक सहर्ष आगे आए। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता की नींव क्रांतिकारियों के लहू से रखी गई है और इसी गारे से आजादी की इमारत खड़ी हुई है। उन्होंने बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तरह बुद्धिमान और साहसी बनने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हरि गिरि जी ने मां सरस्वती के महत्व पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं और उनके बिना किसी भी प्रकार की उपलब्धि संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए मां सरस्वती का प्रतिक्षण स्मरण आवश्यक है।
कार्यक्रम में विद्यालय की आचार्य बहनें सिमरन, नीतू, नीरज, ताप्ती तथा विद्यालय के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button