उत्तर प्रदेश : हापुड़ में रीलबाजी, हाईवे पर कार के बोनट पर बैठकर बेखौफ युवक ने किया स्टंट

Hapur News : हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के अन्तर्गत एक युवक का कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर यातायात पुलिस ने कार का साढ़े 28 हजार रुपये का चालान किया है।
वीडियो में युवक करता हुआ दिखाई दे रहा है स्टंट
वायरल वीडियो में युवक कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो थाना देहात क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सीओ यातायात राहुल यादव ने यातायात प्रभारी छविराम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
यातायात प्रभारी ने वायरल वीडियो के आधार पर कार का साढ़े 28 हजार रुपये का चालान किया। सीओ यातायात ने बताया कि यातायात पुलिस समय-समय पर जिले की जनता को यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की अपील करती रहती है। इसके बाद भी कुछ लोग सड़कों पर अपने वाहनों पर स्टंटबाजी कर रहे हैं।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
ऐसा करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यातायात पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।