उत्तर प्रदेश : प्रेमानंद महाराज का महिलाओं पर विवादित बयान वायरल, 100 में से 2-4 लड़कियों को बताया ‘पवित्र’, छिड़ा नया बखेड़ा

Mathura News :(सौरभ) भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब संत प्रेमानंद महाराज का एक और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है और महिलाओं सहित कई वर्गों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया दावा किया जा रहा है कि प्रेमानंद महाराज ने अपने एकांतिक वार्तालाप के दौरान कहा है कि “100 में से 2-4 लड़कियां ही पवित्र आ रही हैं। आजकल सब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़े हैं।” यह बयान अनिरुद्धाचार्य के पूर्व के बयान से काफी मिलता-जुलता है, जिसने पहले ही बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था और महिला आयोग ने भी उस मामले में स्वतः संज्ञान लिया था।
वृंदावन के संतों के लगातार ऐसे बयानों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर वृंदावन के संतों को हो क्या गया है, जो वे लगातार महिलाओं को लेकर ऐसे बयान दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के इस बयान का कड़ा विरोध हो रहा है। यूजर्स और आम जनता पूछ रही है कि संत आखिर लड़कियों से क्या चाहते हैं और उन्हें इस तरह के सामान्यीकरण वाले बयान देने का अधिकार किसने दिया है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आध्यात्मिक गुरु, जिनका कार्य समाज को सही दिशा दिखाना और नैतिकता का पाठ पढ़ाना होता है, वे ऐसे बयान दे रहे हैं जो समाज में विभाजन और गलत धारणाओं को बढ़ावा दे सकते हैं. इस तरह के बयानों से न केवल महिलाओं का अपमान होता है, बल्कि युवा पीढ़ी के मन में भी गलत संदेश जाता है।
सोशल मीडिया पर कई लोग संतों से अपनी वाणी पर संयम रखने और जिम्मेदारी से बोलने की अपील कर रहे हैं. यह देखना होगा कि इस नए विवाद पर प्रेमानंद महाराज या उनके अनुयायी क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या प्रशासन या धार्मिक संगठन इस पर कोई संज्ञान लेते हैं. फिलहाल, यह बयान वृंदावन के संतों की छवि और उनकी प्रासंगिकता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।