राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में तलवार वितरण मामले का मुख्य आरोपी पिंकी चौधरी बेटे समेत गिरफ्तार

Ghaziabad News : शालीमार गार्डन क्षेत्र में दस दिन पहले हिंदू रक्षा दल के कार्यालय पर तलवारें बांटने और उन्हें लहराते हुए उग्र प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी और उनके बेटे हर्ष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदलते हुए यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड में छिपे हुए थे, लेकिन मंगलवार को पुलिस ने उन्हें बजीराबाद रोड से धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने तलवारें बांटने की बात स्वीकार की है। कोर्ट ने दोनों पिता-पुत्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हिंदू रक्षा दल के कार्यालय के बाहर संगठन से जुड़े लोग तलवारें बांटते और धार्मिक नारेबाजी करते नजर आ रहे थे। वीडियो में उग्र प्रदर्शन भी दिखाई दे रहा था, जिससे मौके पर जाम की स्थिति बन गई और शांति भंग के हालात पैदा हो गए। प्रदर्शन के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भीड़ में फंस गए। रास्ता अवरुद्ध होने के कारण दो से तीन एंबुलेंस भी मौके से नहीं निकल सकीं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक संगठन के लोग वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने उसी रात कार्रवाई करते हुए दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि मुख्य आरोपी पिंकी चौधरी और उसका बेटा हर्ष चौधरी शहर से बाहर फरार हो गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों ने दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की। इस दौरान पिंकी चौधरी ने पुलिस को चेतावनी देते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

मंगलवार को दोनों किसी काम से बजीराबाद रोड पहुंचे थे, तभी पुलिस को सूचना मिली और टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच आगे भी जारी है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button