उत्तर प्रदेश : मथुरा वृंदावन में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Mathura News : कान्हा की नगरी में नव वर्ष का स्वागत बेहद भव्य तरीके से हुआ है। मथुरा के जिलाधिकारी सिपी सिंह के अनुसार, पिछले एक सप्ताह 25 दिसंबर से अब तक में लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं ने ब्रज के विभिन्न मंदिरों में माथा टेका है। भक्ति का यह सैलाब पिछले वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है।
पिछले वर्ष के मुकाबले भारी बढ़ोत्तरी अगर पिछले वर्ष के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो इस साल भक्तों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा गया है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा करीब 15 से 18 लाख के आसपास था। सुगम यातायात और बेहतर बुनियादी ढांचे के कारण इस साल 30-40% अधिक श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंच रहे हैं।
विशेषकर श्री बांके बिहारी मंदिर और गोवर्धन परिक्रमा में इस बार “पैर रखने की भी जगह” नहीं दिख रही है। प्रमुख धार्मिक स्थलों पर उमड़ा जनसैलाब जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की यह संख्या केवल वृंदावन तक सीमित नहीं है, बल्कि बरसाना, गोवर्धन, मथुरा में भी रहीं। बरसानाश्री राधा रानी मंदिर में भारी भीड़ देखी गई। गोवर्धनगिर्राज महाराज की दानघाटी और परिक्रमा मार्ग भक्तों से पटा रहा।
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शनों के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। बलदेव व गोकुल: दाऊ जी मंदिर और अन्य सिद्ध पीठों पर भी रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे। प्रशासनिक चाक-चौबंद और रैन बसेरों की व्यवस्था बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने ट्रैफिक और सफाई के विशेष इंतजाम किए हैं।
उन्होंने कहा, “भीड़ के कारण सावधानी जरूरी है, लेकिन व्यवस्थाएं पूरी तरह नियंत्रण में हैं। हमने यात्रियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सरकारी रैन बसेरों की व्यवस्था की है, ताकि किसी को ठहरने में दिक्कत न हो।” प्रशासन को उम्मीद है कि 5 जनवरी तक यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए श्रद्धालुओं को सहर्ष आमंत्रित किया है और सभी के लिए मंगलमय जीवन की प्रार्थना की है।




