उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा, डीआईजी और कमिश्नर ने व्यवस्था परखी
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे मेरठ...

Bulandshahr News : (अवनीश त्यागी) कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे मेरठ मंडल कमिश्नर डॉ. ह्रृरिकेश भास्कर यशोद और मेरठ परिक्षेत्र के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कावड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ कावड़ यात्रा को लेकर अधिनिष्ठ और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।
अधिकारियों ने कांवड़ियों के मार्गों और अंबकेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। हरिद्वार और बृजघाट गंगा से जल लेकर लौटने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम करने के निर्देश के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना करते हुए अंबेकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते पूजा-अर्चना की ।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, सीओ रामकरन सिंह, सीओ प्रखर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।