उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस से मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल

Hapur News : हापुड़ में नगर कोतवाली हापुड़ पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की, जिस पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा, कारतूस और 1700 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो दिन पूर्व हापुड़ कोतवाली क्षेत्र से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी चोरी की थी।
घायल बदमाश की पहचान जितेंद्र उर्फ टिम्बल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम जनूपुरा थाना गढ़मुक्तेश्वर का निवासी है और हाल में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम ट्याला में रह रहा था। सीओ सिटी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ जनपद मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और हापुड़ में वाहन चोरी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।





