उत्तर प्रदेश, नोएडा: विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिया करोड़ों रुपए के विकास का उपहार
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -विकास होने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से ग्रामीणों ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य कराने की मांग की थी। लोगों की मांग को देखते हुए कार्य कराने के लिए विधायक ने अधिकारियों के साथ वार्ता की थी। विधायक द्वारा किए गए प्रयास के बाद लगभग 2 करोड़ 67 लाख रुपए से विकास कार्य कराने की मंजूरी मिल गई। मंगलवार को मार्ग का शुभारंभ ग्रामवासियों एवं महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। विकास कार्य शुरू होने पर लोगों ने विधायक का आभार जताया।
2 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से सिकंदराबाद-दनकौर मार्ग से जुनैदपुर की मढ़ैया मार्ग तक बनने वाले इंटरलॉकिंग टाइल्स, सीसी रोड, ड्रैनेज तथा चौड़ीकरण के कार्य होंगे। अगले दो से तीन माह में सभी काम पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि गांवों की सड़कों को सुदृढ़ बनाना और ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करना ग्रामीण विकास की सबसे पहली आवश्यकता है। जब सड़कें मजबूत होंगी तो गांवों की आर्थिक और सामाजिक प्रगति भी तेजी से होगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बनने वाले इस मार्ग का निर्माण कार्य अब ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। मार्ग के तैयार हो जाने से आसपास के गांवों के लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी तथा कृषकों और स्कूली बच्चे अब बेहतर सड़क का लाभ उठा सकेंगे।