उत्तर प्रदेशभारत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सीए चमन सिंह नोएडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सीए चमन सिंह नोएडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा बार एसोसिएशन के शनिवार को चुनाव हुए। चुनाव में सीए चमन सिंह भड़ाना अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सीए अश्वनी गोयल को 33 मतों के अंतर से हराया, जबकि प्रतिद्वंदी एसी अश्वनी गोयल को केवल 10 मतों से ही संतोष करना पड़ा। नवनिर्वाचित सीए चमन सिंह भड़ाना ने बताया कि पूरे पैनल ने शानदार जीत हासिल की, जिसमें अधिवक्ता प्रतीक गर्ग महासचिव, अधिवक्ता एस के रस्तोगी उपाध्यक्ष पद पर चुने गए। नव निर्वाचित टीम ने बार एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया है।