उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा की फर्नीचर कंपनी में लगी आग
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -दमकल की 10 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-10 स्थित एमपीवी टावर के ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। आग की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में शॉट सर्किट ही आग की वजह सामने आ रही है। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर अगल-अलग स्टेशनों से दस गाड़ियों को भेजा गया। जिसमें मॉडर्न मशीन भी शामिल है। आग को करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-10 की कंपनी में आग लगने की और लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद तत्काल फायर की गाड़ियों को भेजा गया। आग ऊपरी तल पर लगी थी। नीचे फर्नीचर का काम होता है। इसलिए आग तेजी से फैली। इसे दमकल की मदद से बुझा दिया गया। इसके बाद फायर शूट और ऑक्सीजन लेकर फायर अधिकारी और कर्मी अंदर गए। वहां सर्च किया गया। आग में कोई फंसा नहीं था। न ही कोई जनहानि हुई। हालांकि इसमें रखा माल जलकर राख हो गया।
सीएफओ ने बताया कि- अलग-अलग स्टेशनों से गाड़ियों भेजा गया था। आग बड़ी थी, इसलिए सावधानी के तौर पर आसपास के इमारतों पर पानी का छिड़काव किया गया । साथ उन इमारतों के कर्मियों को भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि वहां तक आग नहीं पहुंची। इससे पहले ही पूरी तरह से आग को बुझा दिया गया। फिलहाल कोई भी जनहानि नहीं है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ