उत्तर प्रदेश ,नोएडा: नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ पर्व, नोएडा में बने 52 घाट और यहां होगा सबसे बड़ा आयोजन
उत्तर प्रदेश ,नोएडा: नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ पर्व, नोएडा में बने 52 घाट और यहां होगा सबसे बड़ा आयोजन
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश ,नोएडा।बिहार, पूर्वांचल और देश के अन्य हिस्सों की तरह नोएडा में भी श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. शहर के अलग-अलग सेक्टरों में कुल 52 छठ घाट तैयार किए गए हैं, जहां श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य देंगे.
नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21 में सबसे बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करने पहुंचते हैं. प्रशासन और स्थानीय समितियों की ओर से घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. रंग-बिरंगी झालरों, लाइटों और फूलों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया है.
छठ पर्व को देखते हुए नोएडा पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि अर्घ्य वाले दिन दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा सादे वर्दी में भी पुलिस बल मौजूद रहेगा ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष टीम बनाई गई है और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी. नोएडा प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई, रोशनी और चिकित्सा सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है.





