उत्तर प्रदेश, नोएडा: कंचन के फोन में घटना से कुछ सेकंड बाद रिकॉर्ड हुआ वीडियो, पुलिस के साथ हाथ लगी अहम जानकारी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कंचन के फोन में घटना से कुछ सेकंड बाद रिकॉर्ड हुआ वीडियो, पुलिस के साथ हाथ लगी अहम जानकारी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में रोजाना नए सीक्रेट खुल रहे हैं। पुलिस की जांच भी जारी है। पुलिस के सामने नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं। अब जांच में कासना पुलिस ने मृतक निक्की की बहन कंचन का मोबाइल फोन खंगाला है, साथ ही कंचन का बयान भी दर्ज किया है। मोबाइल जांच और बयान दर्ज कराने के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं।
बहन कंचन ने पुलिस में बयान दर्ज करता हुए बताया कि सोशल मीडिया पर जो मारपीट का वायरल वीडियो है, वह इसी वर्ष 11 फरवरी का है, जबकि निक्की के जलने की घटना 21 अगस्त को हुई। जांच से यह तथ्य स्पष्ट हुआ है कि आग लगने वाला वीडियो पांच बजकर 45 मिनट पर रिकॉर्ड हुआ है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि निक्की पांच बजकर 44 मिनट पर आग में झुलसी। पुलिस इस समय के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज, फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) और लोकेशन के जरिए जांच में जुटी है। पुलिस यह जानन की कोशिश में है कि घटना के समय घर में कौन-कौन मौजूद था।
विपिन पर युवती ने दर्ज कराया था मुकदमा
साल 2024 में निक्की ने विपिन को जारचा गांव की युवती के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। युवती ने पिछले साल जारचा थाने में विपिन के खिलाफ शारीरिक शोषण का केस भी दर्ज कराया था।
आरोप, 35 लाख दहेज की थी मांग, निक्की को जला डाला
दादरी के रूपवास गांव की निक्की की 27 दिसंबर, 2016 में सिरसा गांव के विपिन से शादी हुई थी। निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के भाई से हुई है। पिता भिकारी सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले 35 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर निक्की को परेशान करते थे। बृहस्पतिवार शाम विपिन ने मां दया के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया था। गंभीर रूप से झुलसने पर महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, दो अस्पताल बदले, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
निक्की हत्याकांड के आरोपी ससुर और जेठ भी गिरफ्तार
निक्की भाटी दहेज हत्याकांड में आरोपी ससुर सतवीर (55) और जेठ रोहित भाटी (30) को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद से ही दोनों फरार थे। पुलिस ने सास दया, ससुर और जेठ को सूरजपुर स्थित कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी पति विपिन भाटी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।