उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सिगरेट को लेकर बवाल
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -नशे में धुत्त युवकों ने दुकानदार से की मारपीट, बरसाए पत्थर

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर में सिगरेट को लेकर हुआ मामूली विवाद बड़ी मारपीट में बदल गया। आरोप है कि नशे में धुत कुछ युवकों ने दुकानदार से झगड़ा शुरू कर दिया।
बात बढ़ते-बढ़ते आरोपियों ने दुकानदार पर ईंट-पत्थर बरसा दिए। देर रात तक इलाके में जमकर हंगामा हुआ। घटना के दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक पत्थरबाजी कर रहे हैं और दुकानदार को निशाना बना रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
हमले के बाद आरोपी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे