उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एयरपोर्ट से प्रभावित युवाओं ने मांगा स्थाई रोजगार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एयरपोर्ट से प्रभावित युवाओं ने मांगा स्थाई रोजगार

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परियोजना से प्रभावित युवाओं ने स्थाई रोजगार की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है। युवाओं का आरोप है कि वे लंबे समय से रोजगार की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं की गई।

 

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष जाकर अपनी समस्या साझा की। हर बार आश्वस्त किया जाता है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। आगे कहा कि भूमि अधिग्रहण नीति के तहत रोजगार देने का स्पष्ट प्रावधान है। इसके बावजूद कंपनियां सिर्फ जमीन ले रही हैं। रोजगार देने की बात ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। विस्थापित युवाओं का कहना है कि अब वे अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर अनंत कुमार, भूपेंद्र शर्मा, चांद अली, फिरोजुद्दीन, जितेंद्र कुमार, नसीरुद्दीन शर्मा, सौरभ, उमाशंकर, हरपाल, शुभम, विनीत कुमार, ध्रुव कापड़ी, विशाल सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button