उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एयरपोर्ट निर्माण से प्रभावित वन्यजीवों को जल्द मिलेगा पशु बचाव व पुनर्वास केंद्र

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एयरपोर्ट निर्माण से प्रभावित वन्यजीवों को जल्द मिलेगा पशु बचाव व पुनर्वास केंद्र

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से प्रभावित होने वाले वन्यजीवों को स्थायी आश्रय देने की पहल शुरू की गई है। यमुना प्राधिकरण 3.50 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र तैयार कर रहा है। फरवरी माह तक केंद्र का निर्माण पूरा होने की संभावना है। आधुनिक पशु बचाव व पुनर्वास केंद्र में घायल या बीमार वन्यजीवों के उपचार से लेकर उनके स्थायी निवास तक की व्यवस्था होगी।

विशेषज्ञों के मुताबिक एयरपोर्ट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य से जीव-जंतुओं का प्राकृतिक आवास प्रभावित हो सकता है। ऐसे में यह केंद्र संरक्षण की दिशा में अहम कदम साबित होगा। वन्य जीव संस्थान, देहरादून की रिपोर्ट में एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर दायरे में 256 काले हिरन और 176 सारस पाए गए हैं। इन दुर्लभ प्रजातियों सहित अन्य वन्यजीवों को सुरक्षित रखने के लिए ही यह केंद्र तैयार कराया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर इस परियोजना की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई थी। बाद में यमुना प्राधिकरण ने इसे अपने हाथ में लिया। प्राधिकरण का दावा है कि सेक्टर-17 स्थित राजपुर गांव में तैयार हो रहा केंद्र न केवल वन्यजीवों की सुरक्षा में मददगार होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जैव-विविधता को भी बढ़ावा देगा।

दस हेक्टेयर में तैैयार होगा आधुनिक केंद्र

राजपुर गांव में तैयार किया जा रहा पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र दस हेक्टेयर की भूमि में विकसित किया जा रहा है। इसमें पांच हेक्टेयर भूमि यमुना प्राधिकरण और शेष पांच हेक्टेयर भूमि वन विभाग की है। यमुना प्राधिकरण की भूमि पर शेड, कमरे, मेडिकल केंद्र तैयार किया जाएगा। वन विभाग की भूमि को ग्रीन श्रेणी में विकसित किया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण की ओर से वन्य जीव-जंतुओं के लिए केंद्र तैयार किया जा रहा है। जहां पर उन्हें स्थायी आश्रय दिया जाएगा। यहां पर चिकित्सकों की टीम भी तैनात रहेगी। निर्माण कार्य जारी है, जल्द काम पूरा हो जाएगा। -शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्यकारी अधिकारी यमुना प्राधिकरण

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button