उत्तर प्रदेश, नोएडा: एवियर कॉलेज में “साहित्य उत्सव 2025” का सफल आयोजन
उत्तर प्रदेश, नोएडा: एवियर कॉलेज में “साहित्य उत्सव 2025” का सफल आयोजन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। हिंदी दिवस के अवसर पर एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के मानविकी एवं विधि विभाग द्वारा “साहित्य उत्सव 2025” का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माइक के जादूगर एवं काव्य शिरोमणि अवॉर्ड से सम्मानित प्रसिद्ध कवयित्री पूनम मल्होत्रा उपस्थित थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता एवं गौरव की भावना को बढ़ाना था।
उत्सव में चार प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कविता पाठ में विनीत, सिद्धि दुबे और वंशिका विजेता बने। वाद-विवाद प्रतियोगिता में परी और निर्मल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रृष्टि, श्रुति, गीतांजलि, अंकिता और करण विजेता रहे। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में संजू, प्रितियांशा और सनैया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कॉलेज की प्रबंध निदेशक कनिका सिंह ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। साहित्य उत्सव के माध्यम से हमने छात्रों में हिंदी के प्रति प्रेम और गर्व की भावना को प्रोत्साहित किया है। आने वाली पीढ़ियों को हिंदी की समृद्ध परंपरा से जोड़ना ही इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य रहा।
इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमरेश सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ अभिषेक स्वामी आदि मौजूद थे
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई