उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: दुबई में सेटल कराने के नाम पर कारोबारी से ठगी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: दुबई में सेटल कराने के नाम पर कारोबारी से ठगी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।दुबई में फर्म पंजीकरण कराने और वहीं पर सेटल कराने के नाम पर ठगों ने पंजाब के कारोबारी से पौने छह लाख रुपये की ठगी कर ली। रकम लेने के बाद जब आरोपियों ने कॉल उठाना बंद कर दिया, तब पीड़ित को पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। इस मामले में फेज-1 थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस को सेक्टर-3 में आरोपियों का दफ्तर बंद मिला। मनमोहन सिंह संधु ने पुलिस को शिकायत दी कि वह पंजाब के समराला के रहने वाले हैं और कारोबारी हैं। वह परिवार के साथ दुबई सेटल होना चाहते थे।

उन्होंने कुछ समय पहले संयुक्त अरब अमीरात में फर्म पंजीकरण कराने संबंधी समीर एडवायजरी मैनजेमेंट नाम की एजेंसी का विज्ञापन देखा। इसमें दो लोगों के फोन नंबर भी थे। पहले नंबर पर कॉल करने पर तनवीर नाम के व्यक्ति से उनकी बात हुई। तनवीर ने फर्म पंजीकरण कराने और वहीं पर सेटल कराने के नाम करीब सात लाख रुपये का खर्च बताया। सौदा तय होने के बाद तनवीर अहमद और उसके साथी जाहिद खान ने इसी साल 14 जून को दस्तावेज के साथ कारोबारी को नोएडा के सेक्टर-3 स्थित कंपनी के कार्यालय में बुलाया। दोनों ने 21 जून को फिर से दस्तावेज जमा कराए। इस दौरान जाहिद ने दुबई में सेटल कराने के नाम पर पांच लाख 74 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। दोनों फोन पर कारोबारी से वार्तालाप नियमित अंतराल पर करते रहे। एक माह तक भी काम नहीं होने पर पीड़ित ने संपर्क किया तो दोनों के मोबाइल फोन बंद आने लगे। पीड़ित ने नोएडा कार्यालय आकर गार्ड से जानकारी की तो पता चला कि आरोपी कार्यालय बंद कर चले गए। कई और से जालसाजी की आशंका मनमोहन ने बताया कि उसकी तरह कई पीड़ित कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। आरोपी सभी की रकम लेकर भाग गए हैं। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि यह फर्जीवाड़ा सुनियोजित तरीके से एक संगठित गिरोह के सदस्यों द्वारा किया गया। इस मामले में पुलिस ने तनवीर अहमद और जाहिद खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसकी इमारात में आरोपियों ने ऑफिस खोला था, पुलिस अब उससे भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है। विज्ञापन के जरिये लोगों को फंसाया स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपियों ने कुछ कर्मचारियों को एक दो महीने के लिए भर्ती किया था। विज्ञापन जारी करवाकर सुदूर राज्यों और जिलों में रहने वाले लोगों को नोएडा बुलाया जाता था ताकि वह बार-बार संपर्क न कर सकें। शिकायतकर्ता ने दोनों नामजद आरोपियों का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है, लेकिन नंबर बंद आ रहे हैं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि आरोपियों ने नोएडा के अलावा अन्य शहरों में भी इसी प्रकार का दफ्तर खोलकर खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया होगा।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button